धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस के परिचालन में किया गया विस्तार

गर्मी की छुट्टी को देखते हुए अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 29, 2025 5:51 PM

गया. गर्मी की छुट्टी को देखते हुए अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों के परिचालन में विस्तार किया गया है, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 03309 व 03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद के परिचालन में विस्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल से 28 जून तक मंगलवार व शनिवार को गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी खुलेगी. वहीं दो अप्रैल से 29 जून तक बुधवार व रविवार को गाड़ी संख्या 03310जम्मूतवी-धनबाद खुलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है