कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला पहनकर जताया विरोध
अपनी मांगों लेकर कर रहे आंदोलन
अपनी मांगों लेकर कर रहे आंदोलन प्रतिनिधि, शेरघाटी. प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर कार्यपालक सहायकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर बुधवार को विरोध दर्ज किया. उन्होंने हाथों में काला बिल्ला लगाकर सरकार के खिलाफ नाराजगी जतायी. कार्यपालक सहायकों का कहना है कि वे वर्षों से लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें न तो उचित वेतनमान मिला है और न ही स्थायी राज्यकर्मी का दर्जा. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि उनके साथ सरकार का रवैया उपेक्षापूर्ण है. वेतन वृद्धि, सेवा की स्थायित्व और राज्यकर्मी का दर्जा उनकी प्रमुख मांगों में शामिल है. सहायकों का कहना था कि जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक वे चरणबद्ध आंदोलन जारी रखेंगे. विरोध कर रहे कार्यपालक सहायकों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाये, तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जायेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी. मौके पर बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
