नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न जारी
खिजरसराय नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के लिए नामांकन करनेवाले उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है.
खिजरसराय. खिजरसराय नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के लिए नामांकन करनेवाले उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है. मंजू देवी को कप प्लेट, मोनी कुमारी को मोटरसाइकिल, रूपा कुमारी को नल, रेणु देवी को ताला चाबी और रेणु देवी को टमटम, शारदा देवी को प्रेशर कुकर, शोभा देवी को सिलाई मशीन, सरस्वती देवी को कबूतर और सुनीता कुमारी को चरखा छाप चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. पिछली बार की विजेता रही रिंकू देवी की सास सरस्वती देवी जो इस बार चुनाव लड़ रही हैं, को कबूतर छाप दिया गया है. वहीं पिछले बार तीसरे स्थान पर रहीं प्रत्याशी शोभा देवी को इस बार सिलाई मशीन छाप दिया गया है. पिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रहीं प्रत्याशी सुनीला देवी की गोतनी रेणु देवी को ताला-चाबी चुनाव चिह्न दिया गया है. मंजू देवी इस बार कप प्लेट के साथ प्रचार करती नजर आयेंगी. इस तरह नये चुनाव चिह्न के साथ सभी प्रत्याशी जनता के दरबार में आशीर्वाद मांगते नजर आयेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
