फाफर गांव में पुण्यतिथि पर याद किये गये एकवंत प्रसाद
फाफर गांव में शनिवार को शिक्षा प्रेमी एकवंत प्रसाद की आठवीं पुण्यतिथि मनायी गयी़
गुरारू. फाफर गांव में शनिवार को शिक्षा प्रेमी एकवंत प्रसाद की आठवीं पुण्यतिथि मनायी गयी़ इस अवसर पर गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव और भाजपा नेता राणा रंजीत सिंह सहित कई वक्ताओं ने उन्हें एक शिक्षाप्रेमी, संगीत प्रेमी और समाजसेवी के रूप में याद किया़ कार्यक्रम में कक्षा एक से 12 तक के छात्रों की परीक्षा आयोजित की गयी और उन्हें पाठ्य सामग्री व प्रेरणादायक साहित्य देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके पुत्र गोपाल प्रसाद यादव ने की और संचालन कृष्ण मोहन यादव ने किया. इस मौके पर पूर्व उपप्रमुख संजीत कुशवाहा, राजद नेता संजू यादव, विधायक प्रतिनिधि दीपू यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा नेता शशांक कुमार मोनू, डॉ रविकांत, श्यामसुंदर यादव, उदय यादव, मणि शंकर केशरी समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
