Gaya News : बाइक में फंसा दुपट्टा, हादसे में घायल हुईं शिक्षिका
प्रखंड के मध्य विद्यालय पतहूला की शिक्षिका के साथ हुआ हादसा
वजीरगंज. प्रखंड के मध्य विद्यालय पतहूला की शिक्षिका संगीता कुमारी गुरुवार की सुबह गया से स्कूल जाने के क्रम में मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गयीं. बेहतर इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिक्षिका के पति सह प्राथमिक विद्यालय टोटही के शिक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह अपनी पत्नी के साथ बाइक से गया से विद्यालय जाने के क्रम में सुबह करीब छह बजे बैरिया के निकट पत्नी का दुपट्टा बाइक के पहिये में फंस गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बाइक से गिरने से पत्नी को सिर में चोट लग गयी और वह अचेत हो गयीं. इस दौरान वह भी जख़्मी हो गये. इस घटना के बाद आनन-फानन में गया में एक अस्पताल में भर्ती करवाया एवं पुनः बेहतर इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
