नाली निर्माण का काम रोका, भड़के लोग

पार्षद बोलीं, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ नगर आयुक्त से की गयी शिकायत

By JITENDRA MISHRA | January 16, 2026 6:00 PM

पार्षद बोलीं, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ नगर आयुक्त से की गयी शिकायत

फोटो- गया- 02- काम रोकने के बाद की स्थिति वरीय संवाददाता, गया

नगर निगम के वार्ड नंबर 19 स्थित मिर्जा दोस्त मोहम्मद लेन मुहल्ले में नाली निर्माण को बंद कराने को लेकर लोग भड़क गये. काम बंद कराने से गुस्साये लोगों ने खूब हंगामा किया. मुहल्ले में जलनिकासी और गंदगी की समस्या को देखते हुए नगर निगम की ओर से नाली का निर्माण शुरू किया गया. एक व्यक्ति ने अपनी मनमानी करते हुए काम को रोक दिया. उक्त व्यक्ति ने कहा कि यह जमीन सरकारी नहीं है. उनकी एक कमेटी की जमीन है. लोगों का कहना है कि उस जमीन पर पहले से रोड-नाली है. नाला ढंग का नहीं होने के चलते हर वक्त संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है. निगम की ओर से पहले इसी जगह पर पानी की टंकी भी बनायी गयी थी. इसके बाद यह जमीन किसी की कैसे हो सकती है. स्थानीय पार्षद मुन्नी देवी ने कहा कि काम रोकने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले को नगर आयुक्त को लिखित रूप से सूचित कर दिया गया है. एक व्यक्ति ने काम को रोका है. सभी स्थानीय लोग काम को पूरा कराना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है