डीएम ने डिस्पैच सेंटर व इवीएम कमिशनिंग का किया निरीक्षण
डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार ने गुरारू सर्वोदय विद्या मंदिर हाई स्कूल भवन में डिस्पैच सेंटर व ईवीएम कमिशनिंग का निरीक्षण किया गया.
गुरारू.
डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार ने गुरारू सर्वोदय विद्या मंदिर हाई स्कूल भवन में डिस्पैच सेंटर व ईवीएम कमिशनिंग का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी और भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को कई आवश्यक निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान में मतदान सामग्री वितरण स्थल, पार्किंग स्थल सहित सभी आवश्यक व्यवस्था का अवलोकन किया गया. गौरतलब है कि (गुरुआ 225) विधानसभा चुनाव को लेकर सर्वोदय हाइस्कूल में डिस्पैच सेंटर व ईवीएम कमिशनिंग केंद्र बनाया गया है. इस मौके पर एसडीओ प्रवीण कुंदन, डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, एलआरडीसी अमित कुमार वैनामी, बीडीओ संभव कुमार सिंह, सीओ नुपुर शिक्षक मनोज कुमार, किशन कुमार राजा, गौतम कुमार समेत कई लोग उपस्थित हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
