डीएम ने 60 फरियादियों की सुनीं शिकायतें

जनता दरबार

By KANCHAN KR SINHA | July 14, 2025 8:46 PM

जनता दरबार गया जी. समाहरणालय में आयोजित दैनिक जनता दरबार में सोमवार को डीएम शशांक शुभंकर ने 60 फरियादियों की शिकायतों को सुना और उसके त्वरित निबटारे को लेकर संंबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. जनता दरबार में कुछ आवेदक भूमि कब्जा मुक्त कराने का अनुरोध किया है. डीएम ने संबंधित अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी को जनता दरबार में सुनवाई कराने का निर्देश दिया. जनता दरबार में कुछ आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें जिला लोक शिकायत निवारण में मामलों को हस्तांतरण किया है, ताकि पूरी टाइम लाइन में सही से मामलों का निराकरण व समाधान हो सके. अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्या निदान के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है