22 दिव्यांग जनों के बीच ट्राइ साइकिलों का वितरण

प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को कैंप लगाकर दिव्यांग जनों को ट्राइ साइकिल सहित अन्य यंत्रों का वितरण किया गया.

By KANCHAN KR SINHA | May 17, 2025 5:51 PM

इमामगंज. प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को कैंप लगाकर दिव्यांग जनों को ट्राइ साइकिल सहित अन्य यंत्रों का वितरण किया गया. इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा 22 लोगों के बीच ट्राइ साइकिल सहित अन्य यंत्रों का वितरण किया गया है. उन्होंने बताया कि 18 दिव्यांग जनों के बीच ट्राइ साइकिल, एक व्हीलचेयर, दो बैशाखी, एक को कान की मशीन का वितरण किया गया है. इस मौके पर संघ के जिला सचिव परितोष कुमार पंकज, विकास सिंह, डाटा ऑपरेटर सुरेंद्र कुमार, सोनू कुमार व जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों दिव्यांग कार्यक्रम में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है