नंदई पैक्स की आमसभा में लाभांश का वितरण
डुमरिया प्रखंड क्षेत्र की सभी प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) में मंगलवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया है.
डुमरिया.
डुमरिया प्रखंड क्षेत्र की सभी प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) में मंगलवार को वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया है. इस आमसभा में पिछले वित्तीय वर्ष की आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया और समिति से जुड़े सदस्यों के बीच लाभांश का वितरण किया गया. नंदई प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गयी. अध्यक्ष ने बताया कि जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देशानुसार पूरे प्रखंड में वार्षिक आम सभा आयोजित किया गया. इसमें पैक्स के सभी सदस्यों व अध्यक्षों के बीच वार्षिक कार्य का विवरणी प्रस्तुत किया गया. पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया गया. इस मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष नंदई सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र प्रसाद, अनुज कुमार,नलिन प्रसाद,गोविन्द प्रसाद,पिंटू शर्मा, प्रमोद प्रसाद, सुदर्शन कुमार, कुंती देवी,आशा देवी,प्रमीला देवी, अखिलेश प्रसाद, बृहस्पति दास सहित अन्य सभी सदस्य व अध्यक्ष मौजूद थे..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
