विष्णु मुंगीआ की स्मृति में 150 जरूरतमंदों को कंबल वितरण

गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू प्रखंड के महमदपुर गांव में शुक्रवार को स्व विष्णु मुंगीआ की स्मृति में स्मृति समिति द्वारा कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | November 28, 2025 5:15 PM

गुरुआ. गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के गुरारू प्रखंड के महमदपुर गांव में शुक्रवार को स्व विष्णु मुंगीआ की स्मृति में स्मृति समिति द्वारा कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कुमार नवल किशोर ने किया. वरिष्ठ चिकित्सक और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि अपने माता-पिता की स्मृति में समिति द्वारा लगभग डेढ़ सौ जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किये गये. उन्होंने कहा कि समाज सेवा ही सच्ची श्रद्धांजलि है और ऐसी पहल आगे भी जारी रहेगी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और इस मानवतापूर्ण प्रयास की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है