सफाई कर्मचारियों के बीच मास्क का किया वितरण

वाइएमसीए द्वारा शहर में सफाई कर्मचारियों के बीच मास्क का किया वितरण किया गया.

By NIRAJ KUMAR | April 12, 2025 4:50 PM

गया. वाइएमसीए द्वारा शहर के गांधी मैदान, गेवाल बिगहा, जयप्रकाश झरना, मिर्जागालिब कॉलेज, एएन कॉलेज, चाणक्यपुरी कॉलोनी सहित कई जगहों पर सफाई कर्मचारियों, कूड़ा उठाने वाले श्रमिकों व धूल भरे वातावरण में कार्यरत लोगों के बीच सुरक्षात्मक फेस मास्क वितरित किया गया. यह पहल उन कर्मचारियों की सेवा के प्रति सम्मान दर्शाने के उद्देश्य से की गयी, जो प्रतिदिन धूल और संक्रमण के खतरों के बीच कार्य करते हैं और जिनके स्वास्थ्य की रक्षा अत्यंत आवश्यक है. इस मौके पर राजन सिन्हा, प्रिय रंजन डायर, राजकुमार अग्रवाल, अजीत कुमार व संस्था के कई अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है