डिविजनल कमेटी की बैठक में संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा
ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा की टीम की कामरेड मिथिलेश कुमार के साथ कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय बैठक में हुई.
गया. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा की टीम केंद्रीय कोषाध्यक्ष हाजीपुर सह केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन नयी दिल्ली कामरेड मिथिलेश कुमार के साथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडल स्तरीय बैठक में शामिल हुई. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर के महामंत्री कामरेड एसएन पी श्रीवास्तव, अपर महामंत्री कामरेड जियाउद्दीन व केंद्रीय उपाध्यक्ष कामरेड वीरेंद्र यादव के डीडीयू आगमन पर भव्य स्वागत करते हुए स्टेशन परिसर से शाखा नंबर तीन के कार्यालय में लाया गया. यहां डिविजनल कमेटी की बैठक की गयी. बैठक में मान्यता के चुनाव में हुई हार की समीक्षा की गयी. साथ ही संगठन की मजबूती व भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गयी. महामंत्री द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शाखा के अध्यक्ष व शाखा मंत्री के अलावा सभी यूनियन के संगठन मंत्री व पदाधिकारी को भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निबटने के लिए मूल मंत्र दिया. ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन को संपूर्ण भारतीय रेल में नंबर वन स्थान दिलाने के लिए सभी का आभार महामंत्री द्वारा व्यक्त किया गया. बैठक की समाप्ति के बाद कॉमरेड मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल डीडीयू मंडल में नव पदस्थापित वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक केशव आनंद ,वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन,वरीय मंडल संकेत व दूरसंचार अभियंता विवेक सौरभ से पुष्पगुच्छ देकर शिष्टाचार भेंट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
