पत्रकारों के अधिकार और संगठन मजबूती पर हुई विस्तृत चर्चा

प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल नीलांचल पैलेस में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शेरघाटी अनुमंडल इकाई और इमामगंज पत्रकार संघ की दो पालियों में बैठक आयोजित की गयी.

By ROHIT KUMAR SINGH | October 5, 2025 7:55 PM

इमामगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल नीलांचल पैलेस में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शेरघाटी अनुमंडल इकाई और इमामगंज पत्रकार संघ की दो पालियों में बैठक आयोजित की गयी. प्रथम पाली में इमामगंज डीएसपी कमलेश कुमार, बीडीओ संजय कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक आशुतोष रंजन पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान, इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अपराजिता गोल्डेन सहित सभी पत्रकार उपस्थित थे. अधिकारियों ने पत्रकारों के संवैधानिक अधिकार, लोकतंत्र में उनकी भूमिका और डिजिटल युग में मीडिया की चुनौतियों पर चर्चा की. दूसरी पाली में शेरघाटी अनुमंडल के पत्रकारों ने संगठन की मजबूती, पहचान पत्र वितरण और पत्रकारों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. पत्रकारों ने कहा कि ईश्या-द्वेष को छोड़कर संघ की मजबूती पर ध्यान देना आवश्यक है. बैठक का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया और पत्रकारों ने मुख्य अतिथियों को माला, अंगवस्त्र व गौतम बुद्ध की छाया चित्र देकर सम्मानित किया. बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार और संचालन जय प्रकाश कुमार ने किया. इस मौके पर वरीय पत्रकार सूर्य प्रताप सिंह, इमरान अली, निर्भय कुमार पांडेय, देवेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार, शिवनंदन प्रसाद, प्रभात सोनी, अनुराग पांडेय, नवीन कुमार मिश्रा, सौरभ कुमार मिश्रा, अरुणजय प्रजापति, अमित कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, रामानंद सिंह, कमल कुमार वर्मा, दयानंद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है