बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती करने की मांग को लेकर धरना
बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर करने को लेकर पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने धरना दिया.
बेलागंज. बिहटा एयरपोर्ट का नाम स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर करने को लेकर पंडित यदुनंदन शर्मा सेवा ट्रस्ट के सदस्यों ने धरना दिया. ऐतिहासिक नेयामतपुर आश्रम परिसर में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने कहा कि स्वामी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, खासकर जमींदारी उन्मूलन आंदोलन का सूत्रपात किया. साथ ही किसान मजदूरों और गरीबों के उत्थान के लिए जीवन पर्यंत काम किया. पटना जिले के बिहटा में आश्रम बनाकर दोनों आंदोलन का नेतृत्व किया. उन्हीं के निर्देश पर पंडित यदुनंदन शर्मा ने इस आश्रम का निर्माण कराया था. स्वामी जी को अबतक उचित सम्मान नहीं मिला. यह दुखद है. हम सबों की मांग है कि उनकी कर्मस्थली बिहटा के एयरपोर्ट का नामकरण स्वामी सहजानंद सरस्वती किया जाये. यह बहुत पुरानी और तर्कसंगत मांग है. इस दौरान ट्रस्ट के संरक्षक सरोज सिंह, उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, भाजपा नेता धनंजय शर्मा, राखी वर्मा, कुणाल कुमार, अजय शर्मा, रमाकांत शर्मा, अजय यादव, कुणाल किशोर सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
