जनसरोकार के मुद्दों पर माले का अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

12 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा-माले एवं अखिल भारतीय खेत व अन्य ग्रामीण मजदूर सभा के तत्वावधान में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोहनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.

By ROHIT KUMAR SINGH | October 4, 2025 8:42 PM

बाराचट्टी. 12 सूत्री मांगों को लेकर भाकपा-माले एवं अखिल भारतीय खेत व अन्य ग्रामीण मजदूर सभा के तत्वावधान में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोहनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने गरीब और भूमिहीन परिवारों को वास भूमि का पर्चा, सरकारी गैरमजरुआ आम-खास भूमि पर पीढ़ियों से बसे गरीबों को पर्चा देने, पर्ची जमीन की नापी और दखलंदाजी रोकने, रैयती-पर्चा की जमीन के दाखिल-खारिज में उचित कार्रवाई तथा दबंगों द्वारा पर्ची जमीन पर कब्जा करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. कार्यक्रम में भाकपा-माले जिला सचिव निरंजन कुमार, ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल, माले नेता एवं पूर्व जेएनएसयू अध्यक्ष धनंजय, पार्टी प्रखंड सचिव ज्ञानी यादव, रामबिलास दास, सुनीता देवी, अजय प्रसाद, बालमुकुंद प्रसाद, रामलखन प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, श्रीचंद दास, भुवनाथ मांझी और विजय दास समेत अन्य थे. प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ और सीओ को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है