नेहरू प्रतिमा स्थल व हॉल संरक्षण को लेकर किया प्रदर्शन
जवाहरलाल नेहरू के प्रतिमा स्थल व गया जवाहर टाउन हॉल के संरक्षण व जीर्णोद्धार करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने प्रतिमा स्थल के पास प्रदर्शन किया.
गया. जवाहरलाल नेहरू के प्रतिमा स्थल व गया जवाहर टाउन हॉल के संरक्षण व जीर्णोद्धार करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने प्रतिमा स्थल के पास प्रदर्शन किया. साथ ही जन जागरण अभियान भी चलाया. कार्यक्रम में प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक खान अली, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, कमलेश चंद्रवनशी, टिंकू गिरी, विपिन बिहारी सिन्हा सहित पार्टी से जुड़े कई अन्य शामिल थे. इन नेताओं ने कहा कि नगर निगम कार्यालय के ठीक बगल में स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रतिमा स्थल के चारों ओर दुकान लगाकर प्रतिमा स्थल की सुंदरता को खत्म किया जा रहा है. गंदगी का अंबार लगा रहता है. नगर निगम का एक मात्र जवाहर टाउन हॉल पूरी तरह बदहाल है. इन नेताओं ने राज्य सरकार, स्थानीय प्रशासन व नगर निगम से अविलंब प्रतिमा स्थल व जवाहर टाउन हॉल के जीर्णोद्धार की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
