पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Gaya News : प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को समता मूलक संग्राम दल से जुड़े लोगों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 7:00 PM

मानपुर. प्रखंड कार्यालय पर मंगलवार को समता मूलक संग्राम दल से जुड़े लोगों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे. पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने अंचलाधिकारी सुबोध कुमार को पांच सूत्री मांगों को लेकर मेमोरेंडम सौंपा. इसमें बेघर लोगों को आवास निर्माण को लेकर पांच डिसमिल जमीन, बिहार सरकार जमीन पर बसे लोगों को नहीं हटाने, जल जीवन हरियाली के नाम पर बेघर करने से रोकने संबंधित बातें रखीं. इस मौके पर चंदन कुमार दास, सनोज दास, सुरेश मांझी व जितेंद्र कुमार मांझी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है