विद्यालयों के टाइम-टेबुल में बदलाव की मांग

बेहद तेज गर्मी को देखते हुए मोहनपुर व बाराचट्टी के अभिभावकों की ओर से जिला प्रशासन से विद्यालयों के समय सीमा में बदलाव की मांग की गयी है.

By KANCHAN KR SINHA | May 15, 2025 5:25 PM

बाराचट्टी. बेहद तेज गर्मी को देखते हुए मोहनपुर व बाराचट्टी के अभिभावकों की ओर से जिला प्रशासन से विद्यालयों के समय सीमा में बदलाव की मांग की गयी है. इस संबंध में अभिभावकों ने बताया कि तेज गर्मी के कारण छात्रों को दोपहर 12:30 बजे के बाद स्कूलों से घर आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण आये दिन बच्चों की तबीयत खराब हो जा रही है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन को विद्यालयों के समय सीमा में बदलाव की दिशा में पहल करनी चाहिए, ताकि छात्रों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है