बेटी ने कर दी पिता की हत्या

बोधगया के मनकोसी की घटना, आरोपित गिरफ्तार

By KANCHAN KR SINHA | September 3, 2025 9:36 PM

बोधगया के मनकोसी की घटना, आरोपित गिरफ्तार

महिला ने दो बच्चों की पहल कर दी थी हत्या

बहन व बहानोई की भी हत्या करने की चर्चा

वरीय संवाददाता, बोधगया.

बोधगया थाना क्षेत्र के मनकोसी गांव में बेटी ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. इस घटना के संबंध में जानकारी दी गयी कि मनकोसी गांव के लगभग 70 वर्षीय कपिल शर्मा की 45 वर्षीय बेटी कंचन देवी ने लोहे की हथौड़ी से अपने पिता के सिर पर मार कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार की देर रात की है, जब परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गये. इसके बाद रात करीब 12:15 बजे कंचन देवी हथौड़ी से सिर कुचलकर अपने पिता कपिल मिस्त्री की हत्या कर दी. इसकी सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह बोधगया थाने को खबर की गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कंचन देवी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित कंचन देवी मानसिक रूप से विक्षिप्त बतायी जा रही है. मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है व आगे की कार्रवाई की जा रही है. गांव वालों का कहना है कि कंचन कुमारी की शादी कुछ वर्ष पूर्व कानपुर में हुई थी. उसने अपने ही दो बच्चों की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पति उसे उसके मायके मनकोसी छोड़कर चला गया. इसके बाद कंचन ने अपनी बहन और बहनोई की भी हत्या कर दी थी. ग्रामीणों का कहना है कि शादी के बाद से मानसिक रूप से अस्वस्थ रहती थी. कई बार हिंसक व्यवहार भी कर चुकी हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है