स्वदेशी समूहों के बीच सामाजिक ताने-बाने की समझ को बढ़ावा देने गुमला रवाना हुए सीयूएसबी के स्टूडेंट्स

सीयूएसबी के समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग के एमए सोशल वर्क के छात्र झारखंड के गुमला में स्थित विकास भारती में एक समृद्ध ग्रामीण शिविर में भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हुए.

By KALENDRA PRATAP SINGH | April 11, 2025 7:37 PM

गया.

सीयूएसबी के समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग के एमए सोशल वर्क के छात्र झारखंड के गुमला में स्थित विकास भारती में एक समृद्ध ग्रामीण शिविर में भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हुए. कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम अनुभवात्मक शिक्षा और सामुदायिक जुड़ाव के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को सामाजिक रूप से जिम्मेदार और पेशेवर रूप से सक्षम सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाती है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि तीन दिवसीय शिविर का उद्देश्य छात्रों को ग्रामीण समुदायों के बीच रहने के तरीकों के बारे में अमूल्य व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और स्वदेशी समूहों के बीच सामाजिक ताने-बाने की गहरी समझ को बढ़ावा देना है. समाजशास्त्रीय अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एम विजय कुमार शर्मा ने 22 छात्रों और तीन संकाय सदस्यों, डॉ आदित्य मोहंती, डॉ प्रियरंजन और डॉ अहमदुल कबीर के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रो एम विजय कुमार शर्मा ने कहा कि यह ग्रामीण शिविर छात्रों को वास्तविक दुनिया की परिस्थितियों में सैद्धांतिक ज्ञान को लागू करने, आवश्यक कौशल विकसित करने और समुदाय की जरूरतों के प्रति सहानुभूति और समझ विकसित करने में सक्षम बनायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है