गया होकर चलेगी सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल ट्रेन
गर्मी की छुट्टी को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है, ताकि बाहर से आने व जानेवाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.
गया. गर्मी की छुट्टी को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग रेलवे स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करने का निर्णय लिया गया है, ताकि बाहर से आने व जानेवाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 01145 व 01146 सीएसएमटी-आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन धनबाद, कोडरमा, गया, डीडीयू, प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर, इटारसी व भुसावल के रास्ते चलेगी. इस संबंध में सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 01145 सीएसएमटी-आसनसोल स्पेशल सात अप्रैल से 23 जून, 2025 तक सीएसएमटी, मुंबई से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 11.05 बजे खुलकर तीसरे दिन 02.50 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01146 आसनसोल-सीएसएमटी स्पेशल नौ अप्रैल से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को आसनसोल से 21.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.15 बजे सीएसएमटी, मुंबई पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
