बोधगया में जलजमाव वाले गांवों का सहकारिता मंत्री ने किया निरीक्षण

बोधगया विधानसभा अंतर्गत बतसपुर गांव में बारिश के कारण बतसपुर छाछ व घोघड़ीया गांव में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

By HARIBANSH KUMAR | June 21, 2025 9:51 PM

गया जी. बोधगया विधानसभा अंतर्गत बतसपुर गांव में बारिश के कारण बतसपुर छाछ व घोघड़ीया गांव में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसके कारण बतसपुर मुख्य पथ टूट जाने की सूचना पर सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार बतसपुर गांव पहुंचे. गांव के लोगों की समस्या सुनाी और जिला पदाधिकारी से बात कर समस्याओं के निदान के लिए कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया. वहीं बतसपुर छाछ मुख्य मार्ग जो टूटा हुआ है, उसकी मरम्मती के लिए ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया. साथ ही जल जमाव से ग्रामीणों को जो भी क्षति हुई है, उसके लिए डीएम ने बताया कि जल्द ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान हो जायेगा. मौके पर गया जी पूर्वी जिलाध्यक्ष विजय मांझी, जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष देवानंद पासवान, कृष्णा साहू, सोनू चंद्रवंशी, अमित रंजन, वेद प्रकाश, दीनानाथ प्रसाद व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है