किसानों से संपर्क कर गेहूं की खरीद सुनिश्चित करें : डॉ प्रेम कुमार
गया न्यूज : मगध प्रमंडल के सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ मंत्री ने की समीक्षा बैठक
गया न्यूज : मगध प्रमंडल के सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ मंत्री ने की समीक्षा बैठक
संवाददाता, गया.
बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मंगलवार को मगध प्रमंडल के सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बता दें कि सहकारिता मंत्री के द्वारा राज्य का भ्रमण करते हुए सहकारिता विभाग की योजनाओं का अनुश्रवण किया जा रहा है. बैठक में उन्होंने खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत चावल आपूर्ति, गेहूं खरीद, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, विभिन्न प्रकार की समितियों के संघ व परिसंघ के गठन, पैक्सों में कम्प्यूटराइजेशन, सहकारी बैंक तथा विभिन्न प्रकार के वसूली की अपडेट स्थिति की समीक्षा की. मंत्री ने निर्देश दिया कि सीएमआर आपूर्ति की दर को तीव्र करने की आवश्यकता है. सीएमआर आपूर्ति में आ रही प्रशासनिक कठिनाइयों को दूर करने के लिए उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारियों को राज्य खाद्य निगम तथा स्थानीय चावल मिलों के साथ आवश्यक समन्वय बनाने को कहा. डॉ कुमार ने कहा कि गेहूं खरीद में लक्ष्य की प्राप्ति राज्य की खाद्य सुरक्षा के तहत अनिवार्य है, इसीलिए अधिक से अधिक किसानों से संपर्क कर खरीद की जाये. उन्होंने मगध क्षेत्र में शीघ्र ही एक बुनकर संघ के गठन किये जाने की बात कही. साथ ही मधुमक्खी पालकों की समस्याओं से अवगत होते हुए बताया कि शहद उत्पादक समितियों के लिए एक राज्यस्तरीय फेडरेशन का गठन किया जायेगा. बैठक में संयुक्त निबंधक, सहयोग समितियां विजय कुमार सिंह, मगध प्रमंडल के सभी जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.राज्यस्तरीय विपणन फेडरेशन गठन करने की तैयारी
विभागीय पदाधिकारियों के साथ सहकारिता विभाग की योजनाओं की चर्चा करते हुए मंत्री ने बताया कि राज्य में बिस्कोमान की तर्ज पर राज्यस्तरीय विपणन फेडरेशन तथा प्रमंडल स्तरीय संघ का गठन करने की तैयारी की जा रही है. बिस्कोमान की मल्टी स्टेट काे-ऑपरेटिव सोसाइटी बन जाने के बाद राज्य को एक फेडरेशन व प्रमंडलस्तरीय संघ की आवश्यकता है. इससे राज्य की पैक्स, व्यापार मंडल जुड़ सकेंगे.
पैक्सों को बहुउद्देशीय बनाने का लक्ष्य
मंत्री ने बताया कि पैक्सों को बहुउद्देशीय बनाना आवश्यक है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी. बिहार सरकार, केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को लागू करते हुए पैक्सों में कम्प्यूटराइजेशन, काॅमन सर्विस सेंटर, जन औषधि केंद्र, पेट्राेल पंप रिटेल आउटलेट, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र योजना संचालित है. उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों को योजनाओं के संचालन में विशेष रुचि लेते हुए पैक्सों को आवश्यक सहयोग देने का निर्देश दिया.
सब्जी उत्पादों के विपणन की व्यवस्था
मंत्री ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि प्रखंड से जिला स्तर पर सब्जी उत्पादों के स्टोरेज व विपणन के लिए पदाधिकारियों को सर्वे का निर्देश दिया है. मंत्री ने गोदाम व कोल्ड स्टोरेज बनाने की जानकारी दी. बताया कि धान, गेहूं व अन्य की खरीद में पारदर्शिता लाने के लिए जमीन मैपिंग पर काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
