कांग्रेस पार्टी की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर

प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. मंच से पूर्व जिला पार्षद प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण ने कहा कि मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है.

By ROHIT KUMAR SINGH | October 4, 2025 7:16 PM

टिकारी. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को हुई. मंच से पूर्व जिला पार्षद प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण ने कहा कि मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है. यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया है, वे अपना नाम अवश्य अंकित कराएं. बैठक में संगठन की मजबूती, बूथ स्तर तक पार्टी की पकड़ को मजबूत करने तथा आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर रणनीति बनायी गयी. कई वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश की असली ताकत है. आज आवश्यकता है कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं. केंद्र और राज्य सरकार पर भी जमकर बरसते हुए कहा कि आम लोगों की आवाज बुलंद करना कांग्रेस का संकल्प है. धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष नाथन पासवान ने किया. संवाद कार्यक्रम को पूर्व जिला पार्षद एवं प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण, नागेंद्र सिंह, शौकत अंसारी, कविंद्र सिंह, मुन्ना शर्मा, श्रीनिवास शर्मा, कैलाश केसरी ने अपने-अपने विचार प्रकट किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है