आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की मुख्य निर्वाचन आयुक्त से की गयी शिकायत
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का है आरोप
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने का है आरोप
वरीय संवाददाता, बोधगयाआदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार व पर्यवेक्षक बोधगया विधानसभा क्षेत्र से शिकायत की गयी है. इसमें कहा गया है कि बोधगया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड में एक नवंबर को आयोजित मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम में फतेहपुर प्रखंड के सभी जीविका समूहों की जीविका दीदियां उपस्थित थीं. कार्यक्रम के दौरान जीविका समूह के बीपीएम द्वारा एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त एलजेपी प्रत्याशी के प्रचार पत्र को जीविका दीदियों के बीच वितरित किये गये, जिसकी पुष्टि संलग्न वीडियो से होती है. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि सभी जीविका दीदियों के हाथों में एलजेपी प्रत्याशी के प्रचार पत्र हैं व बीपीएम द्वारा नारे लगवाये जा रहे हैं. बोधगया से राजद प्रत्याशी के चुनाव प्रतिनिधि ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि एक सरकारी कर्मचारी द्वारा इस प्रकार की गतिविधि करना न केवल गंभीर अपराध है, बल्कि यह खुले तौर पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है. यह कृत्य सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास है. मामले की गंभीरता से जांच की जाय व दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
