किसानों के लिए खुशखबरी! बिहार में इस जिले के सभी प्रखंडों में बनेगा कोल्ड स्टोरेज

Cold Storage in Bihar: किसानों की सहायता के लिए सहकारिता विभाग की ओर से गयाजी के विभिन्न प्रखंडों और जिला स्तर पर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जाएगा. इससे सब्जियों का संरक्षण होगा, किसानों की आय बढ़ेगी और बिहार की सब्जियां विदेशों तक निर्यात होंगी.

By Rani Thakur | October 9, 2025 2:23 PM

Cold Storage in Bihar: किसानों की सहायता के लिए सहकारिता विभाग की ओर से गयाजी के विभिन्न प्रखंडों और जिला स्तर पर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराया जाएगा. बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी संघ के तहत मगध प्रमंडल के प्रखंड स्तर पर गयाजी नगर, टनकुप्पा, डोभी, बांकेबाजार, बेलागंज, खिजरसराय, फतेहपुर, मानपुर, अतरी, शेरघाटी सहित कुल 12 सब्जी उत्पादक संघों के लिए कोल्ड स्टोरेज निर्माण की योजना बनाई गई है.

इतना होगा खर्च

इसके अलावा जिला स्तर पर एक अतिरिक्त कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाएगा. जानकारी मिली है कि प्रखंड स्तरीय कोल्ड स्टोरेज निर्माण में 1 करोड़ 17 लाख की लागत से किया जा रहा है. जबकि, जिला स्तर पर करीब 3 करोड़ की लागत से कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जाएगा.

बढ़ेगी किसानों की आय

बता दें कि पहले लगभग 40% सब्जियां बर्बाद हो जाती थी, लेकिन अब प्रखंड स्तरीय सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों द्वारा इनका संरक्षण होगा. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी. आज बिहार की सब्जियां विदेशों तक निर्यात हो रही हैं. इससे राज्य के किसानों को अधिक लाभ प्राप्त हो रहा है.

सब्जी केंद्र का होगा निर्माण

इसके अलावा जिले के टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र के ढीबर पैक्स भवन के निकट प्रखंड स्तरीय आधारभूत संरचना भवन सब्जी केंद्र का निर्माण किया जाएगा. भवन के अंदर कोल्ड स्टोरेज, गोदाम, शार्टिंग-ग्रेडिंग, पैकेजिंग और सब्जी संग्रहण केन्द्र की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस भवन का निर्माण 10 हजार वर्गफीट सरकारी जमीन पर किया जाएगा. इसे बनाने में लगभग एक करोड़ 14 लाख रुपये की लागत आएगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

किसानों को होगी सुविधा

भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सब्जी उत्पादक किसानों को भंडारण और विपणन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी. इसके साथ ही किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा. साथ ही सब्जियां अन्य राज्यों तक भेजने की व्यवस्था भी हो सकेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में किसानों को इस काम के लिए मिलेगी आर्थिक मदद, ऐसे होगा लाभार्थियों का चयन