मंत्री ने सहकारिता कॉलेज व प्रशिक्षण केंद्र के लिए उपलब्ध भूमि का निरीक्षण किया
सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने डोभी प्रखंड में सहकारिता विभाग को उपलब्ध करायी गयी 10 एकड़ भूमि पर का निरीक्षण किया.
गया जी. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने डोभी प्रखंड में सहकारिता विभाग को उपलब्ध करायी गयी 10 एकड़ भूमि पर का निरीक्षण किया. यहां सहकारिता कॉलेज व प्रशिक्षण केंद्र बनना है. त्रिभुवन सहकारिता विश्वविद्यालय, गुजरात से संबद्धता प्राप्त कर इसकी स्थापना की जायेगी. निरीक्षण के क्रम में संयुक्त निबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, सदर अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी स्थल पर मौजूद रहे. डॉ कुमार द्वारा नक्शा का अवलोकन किया गया. अवलोकन के दौरान पाया गया कि राजस्व विभाग के द्वारा प्राप्त भूमि जो रास्ता है वह मात्र 13 फीट का है उसे बढ़ाकर 25 फीट करने का और इसके लिए संबंधित किसान का मुआवजा देकर भूअर्जन करने का प्रस्ताव दिया गया. इस कॉलेज व प्रशिक्षण केंद्र के बनने से राज्य के सहकारिता क्षेत्र में एक नयी उपलब्धि होगी. सहकारिता को बढ़ावा देने में मिल का पत्थर साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
