सराइटांड में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट, आठ लोग घायल

गुरुआ थाना क्षेत्र के सारइटांड गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में दोनों पक्ष से कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 26, 2025 6:49 PM

गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के सारइटांड गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में दोनों पक्ष से कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सीएचसी गुरुआ में कराया जा रहा है. यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में गुड्डू कुमार, संतोष सिंह, वीरेंद्र कुमार व अमन कुमार शामिल है. जांच पड़ताल के बाद बुधवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है