गया जी शहर व बाराचट्टी सीट से चुनाव लड़ने का भाकपा का दावा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद की बैठक रविवार को मणिभूषण भवन में मसूद मंजर की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
गया जी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद की बैठक रविवार को मणिभूषण भवन में मसूद मंजर की अध्यक्षता में आयोजित हुई. सबसे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता अमृत प्रसाद के निधन पर दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार विधान सभा चुनाव में गया जी शहर और बाराचट्टी विधानसभा सीट से पार्टी चुनाव लड़ेगी. चुनावी तैयारी के लिए जिला कार्यालय में भाकपा और माकपा के संयुक्त कार्यकर्ता बैठक आठ अक्टूबर को आयोजित होगी, जिसमें राज्य के नेता भी उपस्थित रहेंगे. अमृत प्रसाद के ब्रह्मभोज के अवसर पर 15 अक्टूबर को छोटकी नवादा स्थित निवास स्थान पर सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जायेगी. इसके अलावा, पार्टी ने विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए कोष संग्रह अभियान चलाने का भी निर्णय लिया. बैठक में जिला मंत्री सीता राम शर्मा, नगर मंत्री मो याहिया, सहायक मंत्री राम जगन गिरि, बसंत सिंह, दयानंद वर्मा, कमलेश पासवान, रामबली मांझी, जगनारायण प्रसाद यादव, शिवबच्चन शर्मा, रामबालक जमादार, सीता राम यादव, राज कुमार शर्मा मुखिया, युवा नेता विजय कुमार पान, संजीत सिंह, एआइएसएफ के जिला सचिव आतिफ, पूर्व छात्र नेता मणि कुमार, कृष्णा प्रसाद मेहता, अर्जुन प्रसाद सहित कई अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
