शहर का कचरा पहुंचा रहा गांव में, जलाने से बढ़ रहा प्रदूषण
नैली पंचायत के नैली गांव की सीमा व नगर निगम के वार्ड नंबर 44 के खटकाचक में एक गली का ही अंतर है.
गया. नैली पंचायत के नैली गांव की सीमा व नगर निगम के वार्ड नंबर 44 के खटकाचक में एक गली का ही अंतर है. खटकाचक की लास्ट गली का एक हिस्सा नगर निगम व दूसरा तरफ का घर नैली पंचायत के नैली गांव में पड़ता है. यहां पर कचरा फेंकने की दिक्कत सभी के सामने आती है. गांव का कचरा नगर निगम से उठाया नहीं जाता है. खटकाचक में कचरा उठाने नहीं आने पर लोग गांव के हिस्से में ही कचरा फेंक देते हैं. इस स्थिति में ग्रामीण इलाकों में कचरा अधिक जमा हो जाता है. गोपीबिगहा नगर निगम के वार्ड नंबर 46 में पड़ता है. खटकाचक व गोपीबिगहा के बीच के गांव नैली को नगर निगम में शामिल नहीं किया गया है. ग्रामीण इलाके में कचरा प्रबंधन को लेकर कुछ माह पहले काम शुरू किया गया. जगह-जगह डस्टबिन लगाये गये. लेकिन, समय पर कचरा उठाव नहीं होने से स्थिति खराब हो गयी और अब तो जगह-जगह से डस्टबिन भी गायब हो गये हैं. फिलहाल देखा जाये, तो कचरा अधिक जमा होने पर कोई न कोई इसे समाप्त करने के लिए आग लगा देता है. इससे प्रदूषण का खतरा बना हुआ रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
