Gaya News : कार ने पुल की दीवार में मारी टक्कर, युवती की मौत, पांच घायल
Gaya News : खिजरसराय-गया मुख्य मार्ग अईमा चौकी पुल के समीप गया से आ रही एक अनियंत्रित कार ने पुल की दीवार में टक्कर मार दी.
खिजरसराय. खिजरसराय-गया मुख्य मार्ग अईमा चौकी पुल के समीप गया से आ रही एक अनियंत्रित कार ने पुल की दीवार में टक्कर मार दी. इसमें एक की मौत व पांच लोग घायल हो गये. मृतका की पहचान निधि कुमारी के रूप में की गयी है. वह जहानाबाद जिले के मखदुमपुर गांव की रहनेवाली है. दूसरी तरफ ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम पंकज कुमार के साथ पहुंची और सभी घायलों को ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिजरसराय में इलाज के लिए भर्ती कराया. स्थिति की विकटता को देखते हुए कार सवार लोगों को मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया है. सभी लोग एक शादी समारोह में से शामिल होकर गया से अपने घर हिलसा लौट रहे थे. घायलो में नीरज कुमार भदानी और उसकी पत्नी अर्चना कुमारी नालंदा जिले के हिलसा, डब्लू कुमार और उनकी पुत्री निधि कुमारी जहानाबाद जिले के मखदुमपुर, सरिता कुमारी पावापुरी, शिवांश कुमार बिहारशरीफ के रहनेवाले बताये जाते हैं. उक्त कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
