Gaya News : परिचारी अभ्यर्थियों ने सीटों के अनुसार बहाली की मांग की
Gaya News : जिले में परिचारी ग्रुप के अभ्यर्थियों ने पूरी स्ट्रेंथ के साथ सीटें निर्धारित कर बहाली की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
गया. जिले में परिचारी ग्रुप के अभ्यर्थियों ने पूरी स्ट्रेंथ के साथ सीटें निर्धारित कर बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कहा कि विज्ञापन संख्या 01/2013-14 में गया जिले की बहाली के लिए सितंबर 2024 को लिया गया और इसका रिजल्ट तीन मार्च 2025 को आया. इसमें 2000 प्लस लोगों ने फॉर्म भरा और रिजल्ट मात्र 176 लोगों का आया. जिसमें जनरल का एक भी सीट नहीं था क्योंकि गया जिला से जनरल का सीट भेजा ही नही गया. ऑनलाइन एग्जाम भी लिया गया, लेकिन जिस तरीके से जितनी सीट थी उस हिसाब से रिजल्ट भी नहीं आया अब हालात ऐसे हैं कि इन अभ्यर्थियों के सामने आत्मदाह करने की नौबत आ पड़ी है. अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि मांग को लेकर राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक चिट्ठी लिखी गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हम लोगों की उम्र निकल रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
