बूथ चलो अभियान के तहत लगाया गया शिविर

भाकपा-माले के बूथ चलो अभियान के तहत शनिवार को चाकंद, महमुदाबाद व शादीपुर में शिविर लगाया गया.

By KANCHAN KR SINHA | August 9, 2025 8:30 PM

बेलागंज. भाकपा-माले के बूथ चलो अभियान के तहत शनिवार को चाकंद, महमुदाबाद व शादीपुर में शिविर लगाया गया. पार्टी नगर प्रभारी तारिक अनवर ने बताया कि पार्टी द्वारा एक अगस्त को जारी प्रारूप मतदाता सूची का बूथ स्तर पर गहन जांच किया जा रहा है. बेलागंज विधानसभा में टीम बनाकर बूथ चलो अभियान चलाया जा रहा है. इसमें लोगों को दावे एवं आपत्ति दाखिल करने, नाम जुड़वाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही पार्टी स्तरीय बूथ लेवल एजेंट भी बहाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रारूप मतदाता सूची में कई तरह की गड़बड़ियां हैं. कई योग्य लोग प्रारूप मतदाता सूची से बाहर हो गये हैं. कई निर्वाचकों का मकान संख्या एक ही हो गया है. मकान संख्या में गांव का नाम डाल दिया गया है. इस अभियान में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य मो शेरजहां, मो नूर, सैफ अल एजाज, मोहम्मद परवेज व शमशेर आलम शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है