होरमा पंचायत में उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न

खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र के होरमा पंचायत के वार्ड नंबर नौ में वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए दो बूथ में 518 वोट पोलिंग हुआ, जबकि दो बूथों पर मतदाताओं की संख्या 942 थी.

By KANCHAN KR SINHA | July 9, 2025 7:33 PM

खिजरसराय. खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र के होरमा पंचायत के वार्ड नंबर नौ में वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए दो बूथ में 518 वोट पोलिंग हुआ, जबकि दो बूथों पर मतदाताओं की संख्या 942 थी. वहीं, जमुआमा पंचायत के वार्ड नंबर 16 में पंच पद के लिए में 659 मतदाताओं में 286 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पंचायत चुनाव के दरमयान सेक्टर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार और नवल आनंद बूथों पर जमे रहे. इन दोनों जगह उपचुनाव में 1601 मतदाता में 804 ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया. बीडीओ कुमारी सुमन ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है