लोकतंत्र के महापर्व में बौद्ध भिक्षुओं ने भी लिया हिस्सा

महाबोधि मंदिर के भिक्षुओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

By KALENDRA PRATAP SINGH | November 11, 2025 7:44 PM

फोटो- गया बोधगया 222- मतदान करने पहुंचे भिक्षु, फोटो- गया बोधगया 223- वोट डालने पहुंचे भिक्षु

महाबोधि मंदिर के भिक्षुओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

वरीय संवाददाता, बोधगया

लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने में बौद्ध भिक्षु भी पीछे नहीं रहे. वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया व बोधगया क्षेत्र के लिए विधायक का चयन में अपनी भूमिका निभायी. बोधगया स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास स्थित बूथ पर महाबोधि मंदिर के भिक्षु इंचार्ज भिक्खु चालिंदा, केयर टेकर भिक्खु डॉ दीनानंद व भिक्षु डॉ मनोज के साथ ही भिक्खु रत्नेश्वर चकमा ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट करने के बाद भिक्षुओं ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार व कर्तव्य दोनों हैं. इससे मुंह नहीं मोड़ना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है