profilePicture

बसपा ने परैया के बगाही से शुरू की समस्या व समाधान यात्रा

गुरुआ विधानसभा में बसपा के समस्या व समाधान यात्रा का शुभारंभ शनिवार को परैया प्रखंड के बगाही पंचायत से हुआ. समस्या व समाधान यात्रा का नेतृत्व बसपा जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने की.

By KANCHAN KR SINHA | June 28, 2025 6:10 PM
बसपा ने परैया के बगाही से शुरू की समस्या व समाधान यात्रा

परैया. गुरुआ विधानसभा में बसपा के समस्या व समाधान यात्रा का शुभारंभ शनिवार को परैया प्रखंड के बगाही पंचायत से हुआ. समस्या व समाधान यात्रा का नेतृत्व बसपा जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव ने की. राघवेंद्र नारायण यादव ने बताया कि बगाही पंचायत के बगाही, पाठक बिगहा, इटवां, तड़मा, बछेड़िया, गाजनपुर, राजाहरी, जनकपुर, बाकेपुर, लोहरदगा, मंझौली, मनियारा, नेउरिया, हरीदासपुर के ग्रामीण यात्रा में जुटे और अपनी समस्या को बताया. ग्रामीणों ने नल-जल, नली-गली की समस्या को रखा. पंचायत में स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन उसका भवन नहीं है. जिससे सेवा प्रभावित होती है. इसके अलावा आगनबाड़ी भवन आदि की समस्या को भी ग्रामीणों ने रखा. यात्रा में जिला प्रभारी के अलावा विधानसभा प्रभारी रोशन पासवान, महासचिव केपी कौशल, शिक्षक पप्पू कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लालू मंडल, अमित चौहान, मनोज यादव, प्रखंड सचिव जोगेंद्र यादव, अनिल पासवान, पूर्व उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, बसपा नेता अंकित दास, मो मोइनुद्दीन अंसारी, नागेश्वर प्रसाद दास, सुदेश्वर प्रजापत आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article