फोन पर बोली- बचा लो मुझे, सुबह फंदे से लटका मिला शव, दहेज के दबाव में आत्महत्या
Gaya News: गया के कोंच थाना क्षेत्र में छह माह पहले विवाह हुई नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मायके वालों का आरोप है कि दहेज प्रताड़ना के कारण उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
श्रीनिवास/कोंच,गया/बिहार: गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के प्रधाना गांव से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसकी शादी हुए अभी महज 6 महीने ही हुए थे. लड़की के भाई ने अनुसार मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.
औरंगाबाद के प्रशंसा की गया में हुई थी शादी
औरंगाबाद जिले के देवकुंड थाना क्षेत्र के हथियारा गांव की रहने वाले दीपू साव की बेटी प्रशंसा कुमारी उर्फ राधिका की शादी गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के प्रधाना गांव के रहने वाले उमेश साहू के बेटे अनुराग साव के साथ 8 अप्रैल को हुई थी. लड़की के भाई विवेक के अनुसार लड़की ने फोन पर बताया था कि उसे दहेज के लिए परेशान किया जा रहा है.
लड़की के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
विवेक ने बताया कि सोमवार की रात उसकी बहन प्रशंसा ने फोन पर बताया कि यदि आप लोग जल्दी यहां से ले नहीं गए तो मेरी हत्या कर दी जाएगी. मंगलवार को हम बहन के यहां पहुंचे लेकिन तब तक उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया था जिसके बाद हम लोगों नें स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी. पुलिस शव को थाना लाया जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
