पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले बीएलओ को किया सम्मानित

चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सूबे सहित जिले में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य किया जा रहा है.

By HARIBANSH KUMAR | July 12, 2025 9:04 PM

मानपुर. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद सूबे सहित जिले में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 का कार्य किया जा रहा है. मानुपर प्रखंड में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण 2025 में लगे बीएलओ सहित अन्य कर्मियों को बीडीओ वेद प्रकाश ने सम्मानित किया. इसमें प्राथमिक विद्यालय श्रीरामपुर के शिक्षक दिलीप कुमार, मध्य विद्यालय रसलपुर के शिक्षक मनोरंजन कुमार सिंह, मध्य विद्यालय के शिक्षक अचल कुमार, प्राथमिक विद्यालय अलाबलचक के शिक्षक अनुज कुमार, मध्य विद्यालय बुढ़ी पैमार के शिक्षक संतोष कुमार, मध्य विद्यालय कईया के शिक्षक मनोज कुमार व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है