भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष 22 को पहुंचेंगे गया
दिलीप जायसवाल के गया आगमन व बैठक की तैयारियों पर मंत्री व स्थानीय नेताओं ने की चर्चा
दिलीप जायसवाल के गया आगमन व बैठक की तैयारियों पर मंत्री व स्थानीय नेताओं ने की चर्चा
संवाददाता, गया जी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गया आगमन को लेकर भाजपा नेताओं की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. पीएम के गया आगमन की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल 22 अगस्त को गया पहुंचेंगे. श्री जायसवाल का गया में स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक व अन्य कार्यक्रम है. इसी को लेकर सोमवार को भाजपा के गया जिला के पूर्वी व पश्चिमी अध्यक्ष विजय कुमार मांझी व प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में सर्किट हाउस में बैठक हुई. बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष 22 अगस्त को गया पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर हरिदास सेमिनरी हॉल में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. तैयारियों को लेकर स्थानीय नेताओं ने चर्चा भी की. मौके पर बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, वजीरगंज विधायक बीरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी त्रिविक्रम सिंह, पूर्व सांसद हरि मांझी, दोनों जिला के प्रभारी शुरेश शर्मा, शिधानाथ मिश्रा, क्षितिज मोहन सिंह, अमित दांगी, हरेराम सिंह, पप्पू चंद्रवंशी, विनोद सिंह, अशोक शर्मा, गजेंद्र दाश, कौशल वर्मा, संजीव पाठक, अनुज सिंह, प्रमोद चौधरी, मुन्नी लाल, पुरुषोत्तम शर्मा, संजीत सिंह, मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह, सतीश शर्मा, वेद प्रकाश,अमर शेखर, सागर सचदेवा, आशीष पाठक, निरंजन कुमार मुन्ना, महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ करुणा सिंह, चंदन दास, धनंजय व अन्य रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
