बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए किया आंदोलन
मगध विवि में बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) का आयोजन किया गया
फोटो- गया बोधगया 211- जयंती कार्यक्रम में मौजूद स्टूडेंट्स व शिक्षक
मगध विवि में बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) का आयोजन किया गया
वरीय संवाददाता, बोधगया
मगध विश्वविद्यालय स्थित समाजशास्त्र विभाग में महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक बिरसा मुंडा की जयंती (जनजातीय गौरव दिवस) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभाग द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के जीवनी पर पोस्टर मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया. इसमें कुल 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो दीपक कुमार, प्रो प्रमोद कुमार चौधरी व विभाग के सभी शिक्षकों ने द्वीप प्रज्वलन कर और भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्प अर्पण करके किया व बिरसा मुंडा के कार्यों और संघर्ष को याद किया. 19वीं शताब्दी में बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश नीतियों के विरोध में स्वतंत्रता आंदोलन का नेतृत्व किया था. इन्होंने आदिवासियों में पारंपरिक भूमि स्वामित्व व मूलभूत अधिकारों की रक्षा के लिए एकता का संचार किया. इन्हें धरती का पिता भी कहा जाता है. इन्होंने अपना देश, अपना राज का नारा दिया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व प्रतियोगिता के निर्णायक बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मधुबन, पूर्वी चंपारण के समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक सह विभागाध्यक्ष डॉ रवि भारती रहे. मगध विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो दीपक कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर इन्होंने छात्र-छात्राओं को अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही साथ, अपनी सामाजिक पहचान व संस्कृति से जुड़ने के लिए कहा. भगवान बिरसा मुंडा की युवावस्था की प्रेरणादायी जीवनी सुनकर छात्र-छात्राएं प्रोत्साहित हुए. मंच संचालन समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ अनन्या स्वराज व कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ कविता कुमारी ने किया. इस अवसर पर डॉ प्रियम शर्मा, डॉ वंदना कुमारी, डॉ चांदनी रोशन व राहुल सिंह मौजूद थे. महान स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीका कुमारी, द्वितीय स्थान रिया कुमारी और तृतीय स्थान मीरा सिंह व निशा कुमारी ने प्राप्त किया. इस अवसर पर स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा स्वाति कुमारी ने भगवान बिरसा मुंडा पर कविता पाठ किया. कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य छात्र-छात्राओं में सुविना कुमारी, सुरभि कुमारी, निशा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, विश्वजीत कुमार, निर्जला कुमारी, अनुराधा सिन्हा, नितु कुमारी, कुमारी रश्मि सिन्हा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
