कुशा गांव में घर का दरवाजा तोड़कर बाइक चोरी

डोभी थाना क्षेत्र के कुशा गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर बाइक की चोरी कर ली. घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है.

By KANCHAN KR SINHA | September 12, 2025 5:41 PM

डोभी. डोभी थाना क्षेत्र के कुशा गांव में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर बाइक की चोरी कर ली. घटना से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है. पीड़ित बाइक मालिक राजदेव यादव ने शुक्रवार दोपहर थाने में आवेदन दिया. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात अपनी मोटरसाइकिल घर के आंगन में खड़ी कर परिवार के साथ कमरे में सोने चले गये थे. सुबह उठने पर देखा कि आंगन से बाइक गायब है और घर का दरवाजा टूटा हुआ है. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई पता नहीं चल सका. इस संबंध में डोभी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना संज्ञान में है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है