यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिहार के इस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें लेट, देखिए लिस्ट
Bihar Train News: गया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई अहम ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पैसेंजर्स को समय पर सही जानकारी न मिलने से स्टेशन पर हड़कंप मचा हुआ है.
Bihar Train News: बिहार के गया रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और यात्रियों की आगे की यात्राएं प्रभावित हो रही हैं. स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. बुजुर्ग, महिलाएं और छोटे बच्चों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
यात्रियों का कहना है कि कई ट्रेनों के निर्धारित समय पर न आने से उन्हें प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. सबसे बड़ी परेशानी यह है कि ट्रेनों के सही समय की जानकारी समय पर नहीं दी जाती. जिससे यात्रियों की दिक्कत और बढ़ जाती है. कई यात्री खाने-पीने और बैठने की व्यवस्था को लेकर भी नाराज दिखे. लंबा इंतजार होने के बावजूद स्टेशन पर सुविधाएं नाकाफी साबित हो रही हैं.
यात्रियों की ये है मांग
यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेनों के समय पालन को लेकर ठोस कदम उठाने और सूचना व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर सही जानकारी पहले से मिल जाए तो वे अपनी यात्रा की प्लानिंग सही तरीके से कर लेंगे.
गया स्टेशन से गुजरने वाली लेट ट्रेनों की सूची
- अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस- 1 घंटा 30 मिनट लेट
- दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस- 32 मिनट लेट
- गया-हावड़ा एक्सप्रेस- 1 घंटा 6 मिनट लेट
- गोड्डा-दोराई एक्सप्रेस- 8 मिनट लेट
- पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस- 2 घंटे 47 मिनट लेट
- आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस- 4 घंटे 40 मिनट लेट
- पूरी-आनंद विहार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 40 मिनट लेट
- रांची एक्सप्रेस- 43 मिनट लेट
- आनंद विहार-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस- 5 घंटे 40 मिनट लेट
लगातार हो रही ट्रेन देरी से गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यात्रियों को उम्मीद है कि रेलवे प्रशासन जल्द ही इस समस्या पर ध्यान देगा और ट्रेनों के संचालन में सुधार करेगा, ताकि आम यात्रियों को राहत मिल सके.
