आसमान से हर संदिग्ध पर नजर, बिहार के इस जंक्शन पर ड्रोन से हाईटेक पहरा, जानिए क्या है मामला

Bihar News: गया जंक्शन और उसके आसपास के रेल सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आरपीएफ ने ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी शुरू कर दी है. अब रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्म, यार्ड और भीड़भाड़ वाले एरिया में आसमान से निगरानी की जा रही है.

By Rani Thakur | October 8, 2025 11:01 AM

Bihar News: गया जंक्शन और उसके आसपास के रेल सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आरपीएफ ने ड्रोन कैमरों की मदद से निगरानी शुरू कर दी है. अब रेलवे ट्रैक, प्लेटफार्म, यार्ड और भीड़भाड़ वाले एरिया में आसमान से निगरानी की जा रही है.

इन इलाकों में गहन निगरानी जारी

यह अत्याधुनिक तकनीक न सिर्फ सुरक्षा बलों की कार्यक्षमता को बढ़ा रही है, बल्कि अपराध पर भी सीधा असर डाल रही है. सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में सेक्टर-7, सेक्टर-8, पंचायती अखाड़ा और फल्गु ब्रिज जैसे संवेदनशील इलाकों में गहन निगरानी जारी है.

अपराध पर लगाम

गया जंक्शन पर आरपीएफ की यह तकनीकी पहल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ संसाधनों के बेहतर प्रबंधन का उदाहरण पेश करती है. इन ड्रोन कैमरों की मदद से रेलवे परिसर में अपराध नियंत्रण पर लगाम लगा है. यह देश के अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए भी एक मॉडल बन सकती है.

संदिग्धों पर तुरंत कार्रवाई

जानकारी मिली है कि ड्रोन से मिलने वाली लाइव फुटेज सीधे आरपीएफ के कंट्रोल रूम तक पहुंच रही है. इससे संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत पहचान कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, ड्रोन की मौजूदगी से असामाजिक तत्वों में डर का माहौल है. चोरी, टिकट ब्लैकिंग और अवैध वेंडिंग जैसी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है।

त्योहारों में भीड़ प्रबंधन में सहायक

बता दें कि गया जंक्शन पर पितृपक्ष मेला, दुर्गापूजा और रावण वध जैसे आयोजनों के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में यह तकनीक काफी मददगार साबित हुई है. अब आगामी दिवाली और छठ पर्व जैसे बड़े त्योहारों को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रवासी यात्रियों की सुरक्षा आरपीएफ की प्राथमिकता में शामिल है.

कड़ी हुई सुरक्षा

इस कड़ी में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता जैसे शहरों से आने वाले हजारों लोग गया जंक्शन पर पहुंचते हैं. ऐसे में उनके साथ लाए गए सामानों की सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है.

सबूत इकट्ठा करने में मदद

ड्रोन कैमरे से न सिर्फ निगरानी हो रही है, बल्कि अपराध की स्थिति में रिकार्डिंग से सबूत भी इकट्ठा किए जा रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन शिफ्टों में अधिकारी व जवान, 24 घंटों हो रही निगरानी

बता दें कि गया जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए आरपीएफ की टीम को तीन शिफ्टों में तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरे के साथ-साथ मैनुअल निगरानी भी की जा रही है. प्लेटफार्म, वेटिंग हाल, एंट्री-एग्जिट गेट और पार्किंग एरिया पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: नियमित ट्रेनों में सीटें फुल, दिवाली-छठ पर घर आने के लिए इन स्पेशल ट्रेनों में उपलब्ध हैं सीटें, देखें लिस्ट