जिलास्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में तीन बच्चों का बेहतर प्रदर्शन
प्रखंड के दो अलग-अलग विद्यालयों के तीन होनहारों ने जिला स्तर पर आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
इमामगंज. प्रखंड के दो अलग-अलग विद्यालयों के तीन होनहारों ने जिला स्तर पर आयोजित मशाल खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. इस संबंध में शिक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि पब्लिक उच्च विद्यालय रानीगंज के 10वीं कक्षा के छात्र विक्रम पांडेय ने अंडर-16 क्रिकेट बॉल थ्रो में गया जी जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं उसी विद्यालय के छात्र सागर कुमार अंडर 16 में आठ सौ मीटर दौड़ में जिले में तीसरा स्थान और उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसेता के रूपेश कुमार ने लंबी कूद में जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि विक्रम पांडेय को अंडर 16 क्रिकेट बॉल थ्रो में राज्य स्तरीय खेल में चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान लाने वाले को 2500 रुपये, द्वितीय स्थान लाने वालों को 1500 रुपये तृतीय स्थान वाले को 1000 रुपये पुरस्कार के रूप में बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा. इसके अलावा डीएम के द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
