वंचित परिवारों को लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत जोड़ने पर बल

विकास मित्र एवं स्वच्छता प्रेक्षकों की बैठक की गयी. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल भारद्वाज, प्रखंड समन्वयक अमरेश चंद्र व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उदय कुमार ने भाग लिया.

By ROHIT KUMAR SINGH | March 28, 2025 7:30 PM

कोंच.

प्रखंड सभागार में विकास मित्र एवं स्वच्छता प्रेक्षकों की बैठक की गयी. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी विपुल भारद्वाज, प्रखंड समन्वयक अमरेश चंद्र व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उदय कुमार ने भाग लिया. बैठक में प्रखंड के सभी महादलित टोला में सर्वे कर सभी वंचित परिवारों को लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत छूटे हुए परिवारों का शौचालय निर्माण करवाना. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र व किसी भी तरह के सरकारी योजना से महादलित परिवार वंचित हों, उन्हें शिविर लगाकर हर हाल में लाभ दिलवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बीडीओ विपुल भारद्वाज के द्वारा आदेश दिया गया कि एक हफ्ते के अंदर प्रखंड के सभी महा दलित टोलाें का सर्वे का काम पूरा कर लें. इस बैठक में प्रखंड के सभी विकास मित्र स्वच्छता पर्यवेक्षक अजीत कुमार, गुड्डू शर्मा, कन्हैया शरण सहित सभी पर्यवेक्षक और उत्प्रेरक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है