गुरुआ में शांतिपूर्ण माहौल में मनायी गयी बकरीद

प्रखंड क्षेत्र में बकरीद का पर्व सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. शनिवार की सुबह निर्धारित समयानुसार बड़ी संख्या में लोग मस्जिद पहुंचे और बकरीद की नमाज अदा की.

By KANCHAN KR SINHA | June 7, 2025 6:18 PM

गुरुआ. प्रखंड क्षेत्र में बकरीद का पर्व सौहार्द और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. शनिवार की सुबह निर्धारित समयानुसार बड़ी संख्या में लोग मस्जिद पहुंचे और बकरीद की नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर बधाइयां दीं और पर्व की खुशियां आपस में साझा की. त्योहार के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. पर्व को लेकर थानाध्यक्ष सरफराज इमाम, अंचलाधिकारी मो अतहर जमील सहित पुलिस-प्रशासन की टीम डुमरी, सिमारु, पिरवा, मखदुमपुर, कोलोना सहित विभिन्न गांवों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करती रही. स्थानीय स्तर पर सामाजिक समरसता बनाये रखने में समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही. डुमरी गांव के युवा समाजसेवी मोहम्मद गुलजार खान, गुरुआ दक्षिणी के जिला पार्षद प्रतिनिधि मुमताज आलम, कोलोना पंचायत के मुखिया परवेज आलम और रघुनाथखाप पंचायत के मुखिया अजहर आलम ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों की सक्रिय भागीदारी ने त्योहार के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन में अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है