पटना-हटिया एक्सप्रेस में छूटा बैग, आरपीएफ ने लौटाया

पटना-हटिया एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-5 में बर्थ नंबर एक पर रविवार को एक यात्री का बैग छूट गया. पीड़ित ने इसकी सूचना आरपीएफ की टीम को दी.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 27, 2025 6:37 PM

गया. पटना-हटिया एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-5 में बर्थ नंबर एक पर रविवार को एक यात्री का बैग छूट गया. पीड़ित ने इसकी सूचना आरपीएफ की टीम को दी. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार अपने जवानों के साथ मिलकर उक्त ट्रेन में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान बैग को बरामद किया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायतकर्ता के मोबाइल पर बैग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्ति करने के बाद उसे बुलाया गया. इसके बाद प्रधान आरक्षी नवीन कुमार और आरक्षी आनंद कुमार द्वारा वीडियोग्राफी करते हुए खोल कर देखा गया. शिकायतकर्ता रजनीश कुमार के परिवार के चंदन कुमार जो धनगांव थाना फतेहपुर के रहनेवाले हैं. सही सलामत बैग को लौटा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है