कल तीन परिवर्तित एग्जाम सेंटरों पर बी बॉस की परीक्षा

बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बी-बॉस) की द्वितीय उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए तीन परीक्षा केंद्र बदल दिये गये हैं.

By HARIBANSH KUMAR | September 7, 2025 7:32 PM

गया जी. बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड (बी-बॉस) की द्वितीय उच्चतर माध्यमिक (12वीं) परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए तीन परीक्षा केंद्र बदल दिये गये हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया. नये केंद्रों में काशमी प्लस टू स्कूल की जगह प्लस टू स्कूल चाकंद ब्लॉक ए, टी मॉडल इंटर स्कूल की जगह प्लस टू स्कूल चाकंद ब्लॉक बी और प्लस टू उच्च विद्यालय चंदौती की जगह रामेश्वर प्रसाद प्लस टू विद्यालय बेलागंज शामिल हैं. डीइओ ने केंद्राधीक्षकों को समय से पूर्व परीक्षा सामग्री के हस्तांतरण और परीक्षार्थियों को बदलाव की सूचना देने के निर्देश दिये हैं. परीक्षा मंगलवार को नए केंद्रों पर आयोजित होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है