ऊर्जा की बचत पर किया गया जागरूक

ऊर्जा की बचत पर किया गया जागरूक

By ROHIT KUMAR SINGH | December 14, 2025 5:11 PM

फोटो-गया-रोहित-252- रैली में शामिल यूनियन के अधिकारी व कर्मचारी संवाददाता, गया जी गया रेलवे स्टेशन पर पावर हाउस में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह आठ दिसंबर से 14 दिसंबर तक मनाया गया. रविवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन गया शाखा के संगठन मंत्री रविराज व शाखा पार्षद महेंद्र कुमार ने बताया कि वरीय अनुभाग अभियंता पावर हाउस गया अनिल कुमार सिंह व मनीष कुमार के निर्देशन में पावर हाउस के सभी तकनीशियन, लाइनमैन, सहायक व ऑफिस स्टाफ को ऊर्जा की बचत के बारे में जागरूक किया गया. गया के रेल कर्मचारी व उनके आश्रितों को विभिन्न कॉलोनी में घूम-घूम कर रैली के माध्यम से जागरूक किया गया. साथ ही गया जंक्शन स्थित प्लेटफाॅर्म पर भी आमजनों के हितार्थ ऊर्जा संरक्षण से संबंधित जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार हम सभी लोग अपने दैनिक उपयोग में प्रत्येक दिन ऊर्जा की बचत विभिन्न तरीकों से कर सकते हैं. अधिक-से-अधिक संख्या में एलइडी लैंप, जीएल्डीसी फैन, फाइव स्टार रेटिंग वाले विद्युत यंत्र जैसे एयर कंडीशनर, फ्रिज आदि 80 प्रतिशत बिजली की बचत करते हैं. इनकी एक खासियत होती है कि यह सभी उपकरण कार्बन एमिशन में भी कटौती करते हैं. मौके पर वरीय अनुभाग अभियंता अनिल कुमार सिंह, वरीय अनुभाग्य अभियंता मनीष कुमार, पावर हाउस गया, रवि राज, रवि शंकर कुमार, महेंद्र कुमार, जुगेश कुमार, नवल किशोर सिंह, सुदर्शन प्रसाद, अशोक कुमार, विकास कुमार, सत्येंद्र ठाकुर व समस्त पावर हाउस के कर्मचारी उपस्थित रहे. इसकी जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मीडिया प्रभारी उत्तम कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है